कल एक पत्नी ने अपने पति को
ये कहकर चुप करा दिया …..
ज़्यादा होशियार मत बनो..
“जितना दिमाग तुम्हारे पास है उतना तो मेरा हमेशा ख़राब रहता है।”
——
अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
.
.
.
या तो वो घर का काम निपटायेगी
.
.
या आपको ….!!
२ .
पत्नी: सुनो, कुछ ऐसा कहो न कि मैं खुश हो जाऊं और गुस्सा भी आ जाए।
.
पति: तुम मेरी ज़िन्दगी हो।
.
और…पत्नी: और???
.
पति: और, लानत है ऐसी ज़िन्दगी पर।
३.
फिल्म की शूटिंग चल रही थी।
फिल्म डायरेक्टर हीरो को सीन समझाते हुए- तुम्हें अपने नौकर को आवाज लगाते हुए यह सीढ़ियां उतरकर नीचे आना है और जैसे ही तुम नीचे आओगे सामने शेर खड़ा होगा।
.
बस तुम्हें शेर को कुछ देर घूरकर देखना है।
.
समझ गए?हीरो- मैं तो समझ गया, लेकिन क्या आपने शेर को सीन समझा दिया है?
४.
“ऐडमिन आरती”
जय एडमिन देवा जय एडमिन देवा ।
थारी दया स्यु नेट प मजा घणा लेवा ।।
चोखी चोखी ज्ञान की बात्या खूब घणी बांचा
धर्म करम की गंगा पाप का ना खांचा ।।
डांट डपट फटकार स थारो नहीं नातों ।
जो कोई एकर आग्यो तो पाछो नहीं जातो।।
बिना काम की चौधर थान सुहाव नहीं ।
थे क स्यो बिया होव साची थारी बही ।।
या आरती एडमिन जी जो सदस्य गाता ।
उर आनद अति उमड़े मोज करत जाता ।।
जय एडमिन देवा जय एडमिन देवा ।
थारी दया स्यु नेट प मजा घणा लेवा ।
५ .
लालू ओबामा का चुटकुला:
ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा बिहार आकर लालू से मिलीं और
उन्हेँ अमरीका आने का इनविटेशन दिया |
लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली |
ट्रेनर बोले- “जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि
हाऊ आर यू ?
मतलब, आप कैसे हैं |
इस पर ओबामा कहेंगे कि
आई एम फाइन,
“एंड यू” ?
इसका मतलब हुआ कि “मैं ठीक हूँ”,
आप कैसे हैं |
आप जवाब दीजिएगा,
“मी टू”
मतलब कि “मैं भी”
इसके आगे की बातचीत ट्रांसलेटर संभाल लेंगे |”
लालू अमेरिका गए –
उन्होंने हाऊ आर यू की जगह पूछ लिया,
हू आर यू ( आप कौन हैं ? )
यह सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले:
आई एम मिशेल्स हसबैंड |( मैं मिशेल का पति हूं )
फिर लालू मुस्कुराते हुए बोले –
“मी टू”
और वहाँ सन्नाटा छा gaya
Comments
Post a Comment