एक लड़की बड़े स्टाइलिश कपडे
पहन के सब्जी खरीदने आयी
सब्जीवाला - क्या लोगी मैडम ?
लड़की - मुझे देखने तो दो
आपके पास कौन कौन सी सब्जी है
सब्जीवाला - देख लो मैडम सबकुछ है
लड़की - ये धनिया कैसे दिया है,,
सब्जीवाला - उसे नीचे रख दो मैडम
वो धनिया नहीं पुदीना है :)
😂😜😂
#
भौजी ने कल राजीव रंजन पाण्डेय भैया से कहा कि चलो पार्क चलते है
राजीव भैया बोले ~ ठीक है चलो :)
पार्क में जाने के बाद भौजी बोली ~ सुनों, आपको याद है मैंने वो तीन हजार वाली साड़ी पसंद की थी???
राजीव भैया ~ हाँ याद है, और मैंने मना कर दिया था
भौजी ~ अब आप वो साड़ी दिला रहे हो, या मैं एंटी रोमिओ स्क्वाड वालों को बोलूं कि आप मुझें छेड़ रहे हैं .... ;)😜😜😜
#
मायावती गर्मी में बैठी रहीं पर पंखे का बटन
नहीं दबाया ।
क्योंकि उन्हें बहम हो गया है कि बटन कोई
भी दबाओ पर हवा बीजेपी को ही मिलेगी ।..
Ek dam naya hai..... Shr kare...
Comments
Post a Comment