आज का खास जोक
ब्रेकिंग न्यूज़:
कृपया करके आपके जितने भी रिश्तेदार delhi में रहते हैं
उनको सूचित कर दें कि CIA, RAW और दूसरे सूत्रों से पता चला है कि तमाम बस स्टॉप,
रेलवे स्टेशन, सब्ज़ी मंडी,uttam Nagar terminal ,Tilak nagar LIC office ke pass geeta colony , Krishna nagar कमानिया गेट , Azadpur mandi, सदर और छोटी लाईन फाटक के
करीब……………………….
तरबूज़ आ गए हैं, जा कर खरीद लो!
ध्यान से पढ़ने के लिए धन्यवाद…
मछली का श्राप
जब पहली बार इन्सान ने मछली
का शिकार किया तो
मछली ने इन्सान को “श्राप” दिया की
“हे इन्सान तुम भी ऐक दिन
“Net” मे फंसोगे और बाहर नही निकल पाओगे… ”
आज मछली का श्राप
सच हो गया है
आपको तो सिर्फ़………………………….?
आकाश को चीरते हुए गगनभेदी उड़ान भरनेवाले गरुड़ को भी पानी की एक बूँद के लिए नीचे ज़मीन पर आना पड़ता है और पानी पीकर वह फिर आकाश की बुलंदी पर होता है…
आपको तो सिर्फ़ हाईवे से 500 मीटर
Right/Left turn लेना है
……………………………./
मुझे क्या पता बे!!!
एक नौजवान ने एक बुजुर्ग से पूछा: बाबा बताएं कि जब एक दिन दुनिया से जाना ही है तो फिर लोग पैसों के पीछे क्यों भागते हैं?
जब जमीन-जायदाद जेवर यहीं रह जाते हैं तो लोग इनको अपनी जिन्दगी क्यों बनाते हैं ??
जब रिश्ते निभाने की बारी आती है तो दोस्त ही दुश्मनी क्यों निभाते हैं ???
बुजुर्ग ने गौर से तीनों सवाल सुने फिर उसने माचिस की डब्बी से तीन तीलियां निकाली
दो तीलियां उसने फेंक दी और एक तीली को आधा तोड़कर ऊपर वाला भाग फेंक दिया।
नीचे वाले भाग को नुकीला बनाकर अपना दांत कुरेदते हुए बोला : मुझे क्या पता बे!!!
ब्रेकिंग न्यूज़:
कृपया करके आपके जितने भी रिश्तेदार delhi में रहते हैं
उनको सूचित कर दें कि CIA, RAW और दूसरे सूत्रों से पता चला है कि तमाम बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन,
सब्ज़ी मंडी,uttam Nagar terminal ,Tilak nagar LIC office ke pass geeta colony , Krishna nagar कमानिया गेट ,
Azadpur mandi,सदर और छोटी लाईन फाटक के करीब……………………….
तरबूज़ आ गए हैं, जा कर खरीद लो!
दो साल की डिग्री 2 महीने में कैसे???????????
शर्मा – क्यों भाई वर्मा , 2 महीने पहले
तुम्हारी Nameplate पर B.A. लिखा था,
और अभी M.A. लिखा है
दो साल की डिग्री 2 महीने में कैसे
वर्मा :- 2 महीने पहले मेरी बीवी मायके गयी
तो मैंने Bachelor Again (B.A.) लिख दिया था
अब मायके से वापस आ गयी है
तो (M.A)Married Again लिखा है .
डॉक्टर ने बाहर की चीज़ खाने से मना किया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक महिला समोसे को खोल
अंदर का मसाला खा
रही थी.
.
किसी ने पूछा:”आप पूरा समोसा क्यूँ नहीं खा रहीं?”
.
औरत बोली:मैं बीमार हूँ डॉक्टर ने बाहर की चीज़ खाने से मना किया हुआ है
आपको तो बस अपनी पड़ी रहती है………………..
बच्चा…पापा हमारी टीचर बहुत बेकार है गंदी है जब देखो हमे मारती रहती है।
पापा…बेटा टीचर के लिए ऐसा नहीं बोलते टीचर माँ समान होती है।
बच्चा…पापा आपको तो बस अपनी पड़ी रहती है।
कछू ना रखौ जिंदगी में…………………………..
भगवान ने हमारी दो उंगलियों के बीच में जगह
क्यों दी है???
क्योंकी,
आपकी जिन्दगी में कोई आये, आपके हाथों को
पकड़े और प्यार से कहे.
?
?
?
?
?
?
“ले बीडी पीले”
कछू ना रखौ जिंदगी में
हिम्मत नहीं हारा…………….
जीवन में कितनी बार पैर डगमगाऐ,
कितनी बार गिरा…
पर कभी हिम्मत नहीं हारा…
वापिस अपने पैर पर खड़ा हुआ
और आवाज दी
वैटर …
एक peg और…! …
मन का वहम…………!”
शिष्य – “गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो, पति को समझती हो, कभी झगड़ा नहीं करती हो … ?”…
गुरूजी – “उसे मन का वहम कहते हैं बेटा … मन का वहम !”
चायपत्ती और पति………………
अकबर : चायपत्ती और पति में क्या समानता है ?
बीरबल : जहांपना…
दोनों के ही भाग्य में जलना और उबलना लिखा है…
ओर वो भी औरत के हाथो…
कयामत कब आएगी????
शिक्षक:– बच्चों क्या तुम जानते हो कयामत कब आएगी,,
छात्र:– हाँ सर जब “वेलेंटाइन डे ” और “रक्षाबंधन” एक दिन होगा
वो क्या करें *?
एयर होस्टेस सभी यात्रियों से : कृपया अपनी अपनी बेल्ट बांध ले !
गाँव वाला :: मैडम जिन्होंने पजामा पहना है ….. वो क्या करें *?
वैलेंटाइन डे के 7………………………..
वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए ।
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –
“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो, “आई लव यू ”।
दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ?
तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे ।
इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।
धन्धे में सब जायज है।
क्यूँ
Comments
Post a Comment