पप्पू ने ईश्वर को खुश करने के लिए घोर तपस्या की !
.
.
.
ईश्वर खुश हुए और प्रगट हुए : कहा मांग वत्स तुझे क्या चाहिए ? .
.
.
पप्पू: " सिस्टम से चलिए प्रभु ! " .
.
.
.
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सरा आती थी .....
उसका क्या हुआ ?
पत्नी ने गुस्से में फोन लगाया
पत्नी – कहाँ रह गए
11 बज रहे हैं अब तक नहीं आये
पति – अरे जानू यहाँ जाम लगा है
पत्नी – ओफ्फो तो कब तक आओगे ?
पति – पता नहीं क्योंकि
अभी तो पहला ही जाम लगा है
बिहारी औरत चेक कैश करने बैंक गयी
क्लर्क- sign करो
ओरत- कैसे?
कलेरक- जैसे खत के एन्ड में लिखति हो।
ओरत ने लिखा-
“तोहार चुम्मा के इन्तेजार में, बिजली।!
भक्त- बाबा मुझसे कोई लड़की नहीं पट रही ..कोई उपाय बतायिए
निर्मल बाबा-अच्छा ये बताओ लडकियों को लाइन मारने कहाँ जाते हो ?
भक्त- कहीं नहीं बाबा मोहल्ले में ही आँखे सेंक लेता हूँ
बाबा- बस यहीं से कृपा रुक रही है
.
.
कल से दूसरे मोहल्ले में भी कुत्तो की तरह मुँह मारना
कृपा बरसनी शुरू हो जायगी
Comments
Post a Comment