लड़की रजाई में लेटी थी
लड़की धीरे से – जानू कहाँ हो
लड़का – क्लास में बैठा हूँ
लड़की – मेरे घर आजाओ ना आज
लड़का – क्यों
लड़की – मेरे घर पे मम्मी पापा नहीं है
कुछ नया करेंगे आज
लड़का- मुझे नहीं आना पिछली बार ऐसे ही बुला के
पूरे घर में पौंछा लगवाया था.
टीचर – बंटी तेरी नजर कहाँ है
बंटी – सॉरी मैडम
टीचर- ज्यादा स्मार्ट मत बन
टीचर – अपनी किताब पे नजर रख
मैं बच्चों की शक्ल देखकर बता देती हूँ
कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है
बंटी- मैडम फिर भी आप अपना दुपट्टा ठीक नहीं कर रही
टीचर बेहोश.
पत्नी – एक बात पूछूं
पति – पूछो मेरी जानम
पत्नी – सच सच बताना ये काम वाली के साथ
आपका क्या चक्कर है
पति – ऐसा क्यूँ बोल रही हो
पत्नी- पहले तो मुझे मेमसाब कहती थी
लेकिन आज कल दीदी कहने लगी है.
Google.com
लड़की – जानू आज लड़के वाले मुझे देखने आये थे
लड़का – उफ़ क्या हुआ फिर
लड़की – जैसे ही मैंने लड़के वालों को देखा
मैं तो उल्टे पाँव भाग आई
लड़का- उल्टे पाँव मत भागा कर नहीं तो
लड़के वाले समझ जायेंगे की तू चुड़ैल है.
संता – भाई आज हम बड़े दिनों बाद मिले
बंता – यार कैसा है तू
संता – मजे में हूँ
बंता – और पढाई कैसी चल रही है
संता – साले दोस्त है और दोस्त की तरह रह
ये रिश्तेदारों वाली हरकतें मत किया कर .
Comments
Post a Comment