1.लड़के ने नई-नई बनी अपनी गर्लफ्रेंड को
बड़े प्यार से समझाते हुए कहा-
डार्लिंग हमारे प्यार के बारे में किसी को
कुछ मत बताना
लड़की- तुम्हारी बहन को तो जरूर बताऊंगी
लड़का- अरे उसको क्यूं
लड़की- कमीनी कहती थी कि कोई गधा ही
होगा जो तुम से प्यार करेगा.
2.दुबे जी के पड़ोस में
सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी
आरती की थाली दुबे जी के सामने आने पर
दुबे जी नेअपनी जेब में से छाँट कर कटा फटा
दस रूपये का नोट कोई
देखे नहीं, ऐसे डाला
वहाँ अत्यधिक ठसाठस भीड़ थी
दुबे जी के कंधे पर ठीक
पीछे वाली आंटी ने थपकी मार कर दुबे जी की
ओर 2000 रूपये का नोट बढ़ाया
दुबे जी ने उनसे नोट ले
कर आरती की थाली में डाल दिया
दुबे जी को अपने 10
रूपये डालने पर थोड़ी
लज्जा भी आई
बाहर निकलते समय दुबे जी
ने उन आंटी को श्रद्धा पूर्वक नमस्कार किया,
तब आंटी ने दुबे जी को
बताया कि 10 का नोट
निकालते समय आपका 2000
का नोट जेब से गिरा था
वो ही आपको बापस किया था.
3.अगर आप रोज़
1 गिलास पालक करेला लौकी का जूस पीते है
तो न केवल आपका वजन कम होगा
बल्कि जीवन जीने की इच्छा भी कम हो जाएगी.
4.जब अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रीय गान गाया
तो रेखा गाना सुनकर बहुत
प्रभावित हुई
और खडी होकर अमिताभ को
गले लगाने को लपकी
अमिताभ ने जैसे ही रेखा
को देखा वो
आखिरी लाइन जोर जोर से
गाने लगे
जया है जया है जया है
अरे जया जया जया जया है
रेखा वापिस बैठ गई.
Comments
Post a Comment