एक आदमी अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पीटल ले गया और नर्स से बोला; अगर लडका हो तो कहना कि टमाटर हुआ है और अगर लडकी हो तो कहना प्याज हुयी है..! . इत्तेफाक से लडका लडकी दोनों हो जाते हैं और नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आयी और बोली सर बधाई हो सलाद हुआ है..!!
पेशेंट: डाक्टर साहब सुबह उठकर साँस लेने में तकलीफ होती है। डाक्टर: कितने बजे उठते हो? पेशेंट: ठीक आठ बजे। डाक्टर: जल्दी उठा करो ... #रामदेव के लोग सुबह छ: बजे उठकर सारी #आक्सीजन खीच लेते हैं
चोर पकड़ने की मशीन बनी USA में 1 दिन में 10 चोर पकडे गये; CHINA में 30; UK में 50; और #भारत में . ... 1 घंटे में मशीन चोरी हो गयी बोलो भारत माता की जय
ade: यार मैं सोच रहा हूँ.. शादी कर लूं ;) Chhote: अबे पगला गया है क्या … घर से क्यूँ हाथ धोना चाहता है Bade: अबे शादी कर रहा हूँ, इसमें घर जाने से क्या मतलब.. Chhote: अबे बीवी घर बेच देगी Bade: तू पागल हो गया है, वो घर क्यूँ बेचेगी Chhote: देख फूलवाली फूल बेचती है, सब्जीवाली सब्जी बेचती है, तो.. घरवाली घर नहीं बेचेगी..??
रजनीकांत अपनी बेटी की शादी में खुद डीजे बना . आधे घंटे बाद #शादी की पार्टी में आसमान से एक उड़नतश्तरी उतरी. उससे एक एलियन बाहर आया और हाथ जोड़कर रजनीकांत से बोला… सर, प्लीज आवाज कम कर लीजिए, कल मेरे बच्चे का एग्जाम है.
Comments
Post a Comment