साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो.
आदमी - एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो?
साइकिल वाला - आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ.
दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी
पहली पड़ोसन - तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई
दूसरी पड़ोसन - तो फिर तूने क्या किया ?
पहली पड़ोसन - जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ.
दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है.
सिर्फ अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभी को बचपन में सही शिक्षा दी बेटा Abhi पढ़ लो बाद में Aish के साथ रहना.
दामाद अपनी सास से - आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है.
सास - हाँ बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला.
Comments
Post a Comment