सिपाही : घटना स्थल से थानेदार को फोन
लगाकर बोला, जनाब यहाँ एक औरत
ने अपने पति को गोली मार दी !
थानेदार : कयों ?
सिपाही : क्योंकि उसका पति पोछा लगे हुए गीले
फर्श पर चलने लगा था !
थानेदार : तुमने गिरफ्तार कर लिया उसको !
सिपाही : नहीं साहब, पोछा अभी सूखा नही है.!
😝😀😍😜😊😆
लड़की वाले: लड़का शराब पीता है?
.
लड़के वाले: जी बिलकुल पीता है और रोज़ पीता है।
.
.
लड़की वाले: इसका मतलब अच्छा कमाता है। हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।
.
.
रिश्ता वही सोच नयी।
😀😀😀😀😀😀😀
पति रोज अपनी नाराज बीवी के घर फोन करता......
.
.
.
.
सास - " कितनी बार कहा है..वो तुम्हारे लिए मर चुकी है ।
तो बार बार फोन क्यो करते हो??😡
.
.
.
.
पति - सुन कर अच्छा लगता है.....
😀😀😀😀😀😀😀😀😀
महिला : मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से
शादी करनी है।
,
वकील : अभी आठ दिन पहले ही तो
आपका तलाक़ करवाया है।
फिर क्यों😳😳
,
महिला : वो तलाक़ के बाद बहुत खुश
दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर
सकती।।😄😜😂
😂😂😂😎😎😎
Comments
Post a Comment