ऑटो वाले अपने बराबर मे इतनी सवारियाँ
बिठा लेते है कि ..
:
:
अगर वो पुलिस को आता देख हैंडल छोड़ दे
तो पुलिस पहचान ही न पाए कि आखिर
ड्राइवर कौन है।😜😜😂😂
Xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
कल रात में सो रहा था सोते सोते सपना,
आया कल सुबह 5 बजे उठना चाइये..
लेकिन .. फिर विचार किया नींद में इतना,
बड़ा निर्णय लेना ठीक नहीं..
😉😝😉😝😉😝
Xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
😅😂टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
😔स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं,
पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है।
😜😝😂
Xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
लड़का ;- I Love you
लड़की :- sorry मैं किसी
और से Pyar करती हूँ …
.
.
लड़का ;- उदास हो कर चला गया और अचानक
भागने लगा और बोला
.
तेरी मम्मी को बताऊंगा
.
लड़की :- Oye रुक जा कमीने ,
I love you too😀😝😂🌹
Xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
एक शराबी ने दोस्तों की पार्टी का प्रोग्राम बनाया,
और अपने ही घर से
रात को बकरा चोरी किया
और खूब दावत की.
सुबहा जब घर पहूचा तो
बकरा घर पे ही खड़ा था.
शराबी ने बीवी से पूछा:
बकरा कहाँ से आया??
बीवी घुस्से से:
“बकरे को गोली मारो,
रात से कुत्ता गायब है”😜😂😜😂😂😂
Xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
मज़ा आया तो कंजूसी किस बात की
Share, Like और Follow कीजिये हमें
Comments
Post a Comment