ये 8 प्राइवेसी टूल्स अपके कंप्यूटर डाटा को हमेशा रखेंगे सुरक्षित
ऑनलाइन होती दुनिया में डाटा स्टोर करना जितना आसान हो गया है उसे चुराना भी उतना ही सरल बन चुका है। ऐसे में अपनी हर ऑनलाइन ऐक्टिविटी और व्यक्तिगत डाटा को गोपनीय बनाए रखने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
शायद आप डाटा स्टोर के लिए अब तक हार्ड ड्राइव खरीदते होंगे लेकिन ऑनलाइन डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आपको प्राइवेसी सोफ्टवेयर की मदद लेनी पड़ेगी।
पब्लिक वाई-फाई से अपना डाटा सुरक्षित करने और कई तरह के डाटा की प्राइवेसी के लिए बहुत सारे सोफ्टवेयर बाजार में उपलब्ध हैं। जो आपको हर तरह की वेब ब्राउजिंग की सुरक्षा से बचाए रखेगें। आइए आपको कुछ फ्री प्राइवेसी सोफ्टवेयर्स के बारे में बताते हैं, जो आपकी परेशानी को पल में कम कर सकते हैं।
1)टॉर ब्राउजर -
टॉर नेटवर्क एक मल्टी लेयर प्राइवेसी टेक्नोलॉजी की तरह काम करता है, जो आपके आसपास के सभी तरह के IP एड्रैस पर आपकी निजी जानकारी, या आपके द्वारा इंटरनेट पर की जा रही किसी भी ऐक्टिविटी को जाने से ब्लॉक करता है। इस सोफ्टवेयर को फायरबाक्स पर आसानी से यूस कर सकते हैं। इस सोफ्टवेयर को इंटरनेट ब्राउजिंग के डिजाइन और डाटा सुरक्षित रखने के लिए ही बनाया गया था।
2) CyberGhost VPN
ये एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क ऐप है। यह सोफ्टवेयर इंटरनेट ट्रैफिक से आपकी लोकेशन और पहचान को छिपाए रखने के लिए काम करता है। ये प्राइवेसी सोफ्टवेयर 6 तरीकों से काम करता है। ये सोफ्टवेयर अंजान ब्राउजिंग को रोकना, इंटरनेट कनेक्शन को सुरक्षित रखना, अनब्लॉकिंग स्ट्रीमिंग साइट्स, अंजान टोरेन्टिंग, अनब्लॉकिंग साइट्स से बचाए रखना और VPN सर्वर को चुनने जैसी सुविधाएं देता है।
3) Ghostery
अगर आपको इंटरनेट सर्फिंग की आदत है तो सावधान हो जाइए, आपके द्वारा सर्फ की गई साइट्स आपके द्वारा साझा की जा रही जानकारी पर नजर बनाए हुए है। अगर अपनी जानकारी आप गोपनीय रखना चाहते हैं तो यह सोफ्टवेयर आपके बड़े काम का है। ये सोफ्टवेयर क्रोम, फायरबॉक्स, ओपेरा, सफारी, एन्ड्रॉइड और आईओएस पर काम करता है।
4)KeyScramblerPersonal
यह 1.5MB में बेहतर प्रदर्शन देने वाला सोफ्टवेयर है, जिसे ब्राउजर पर टाइप होने वाले हर अक्षर से लॉग इन होने से बचाता है। यह फ्री प्राइवेसी सोफ्टवेयर बार बार होने वाली की लोगिंग से बचाता है।
5) AntiSpy for Windows 10
ये सोफ्टवेयर विन्डो 10 पर काम करता है जिसे स्मार्ट स्क्रीन फिलट्रिंग के लिए बनाया गया है। नेटवर्क द्वारा कई प्राइवेट एक्टिविटी को चुराए जाने पर यह एक अलार्म की तरह काम करता है और विन्डो से चुराए जा रहे डाटा की सेफ्टी बरतने के लिए कैमरा ऑन कर देता है।
6) GnuPG
ये जीएनयू प्राइवेसी गार्ड की तरह काम करता है, जो आपके ई-मेल के डाटा को ब्रेक होने से रोकता है। अगर आप अपने मेल की जानकारी गलत हाथों में जाने से रोकना चाहते हैं तो ये सोफ्टवेयर आपके लिए उपयोगी है।
7)Tails
यह एक फ्री प्राइवेसी सोफ्टवेयर है जो GNU/Linux पर आधारित है। इसकी मदद से भी आप अपने मेल, मैसेज, और कई जानकारी को ब्रेक होने से बचा सकते हैं। इस सोफ्टवेयर को स्वेडन ने करिश्माई बताया है।
8)WiseFolderHider
विंडो XP पर काम करने वाला ये फ्री सोफ्टवेयर आपके पीसी के फोल्डर्स को हाइड करने के लिए बेहतर विकल्प है। अगर आप अपने सिस्टम में किसी तरह का डाटा, फाइल या फोल्डर छिपाना चाहते हैं तो यह सोफ्टवेयर आपकी पूरी मदद करेगा
Comments
Post a Comment