पप्पू , डॉक्टर से:
जब मैं सोता हूँ तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।
डॉक्टर:
कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना ।
पप्पू :
कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल हैं
अध्यापक:
वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’
पप्पू :
‘वसन्तपंचमी’..!” ( Basant Punch Me )
दीवार पर लिखा था “यहां कुत्ते
सुसु करते हैं!”
पप्पू ने वहां सुसु किया और फिर हंस कर बोला:
‘इसे कहते हैं दिमाग.. सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा.’
Comments
Post a Comment