गणित से परेशान एक विद्यार्थी गुरु जी से
अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी,
और
आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ
तो उससे पहले 100 कौरव और रावण के 10 सर की
गिनती किसने की थी
गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं
एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहा था
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर रुक गया
और बोला - सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये
टीचर ने परीक्षा में चार पेज का निबन्ध लिखने को दिया
विषय था- आलस्य क्या हैं
एक स्टूडेंट ने तीन पेज खाली छोड़कर चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - यही आलस्य हैं |
गुरूजी ने अगले दिन ही रिटायर्मेंट ले लिया
Comments
Post a Comment