एडल्ट फिल्मों को कई लग ब्लू फिल्म भी कहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है. आइए जानते हैं-
एडल्ट फिल्मों की शूटिंग पहली बार 1920 के दशक में शूरु हुई थी. तब जो फिल्मे बनती थी वह ब्लैक एंड व्हाइट ही हुआ करती थी. श्वेत श्याम या ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म जिन रीलों पर शूट की जाती थीं वह बेहद महंगी हुआ करती थी. यह रील बहुत जल्दी खराब भी हो जाया करती थी. एडल्ट फिल्मे कम बजट की हुआ करती थी इसलिए इनके लिए नई रील खरीदना मुमकिन नहीं हुआ करता था. इस वजह से इसके निर्माता हॉलीवुड से सस्ते दामों पर पुरानी रील खरीद लिया करते थे. पुरानी हो जाने के कारण इन रीलों पर नीले रंग के शेड उभर आते थे जो कि फिल्म में भी नजर आते थे. नीला दिखने के कारण ही एडल्ट फिल्मों की ब्लू फिल्म कहा जाने लगा.
दूसरी कहानी के अनुसार 1969 में हॉलीवुड में एक एडल्ट मूवी बनी थी जिसका नाम ‘ब्लू मूवी’ था. इस फिल्म में कई सारे बोल्ड सीन थे. इस फिल्म के नाम पर सभी एडल्ट फिल्मों को ब्लू फिल्म कहा जाने लगा.
हालांकि अब एडल्ट फिल्में भी अन्य फिल्मों की तरह डिजिटली शूट होने लगी हैं पर आज भी कई लोग इन फिल्मों को ब्लू फिल्म ही कहते हैं.
Comments
Post a Comment