संता की शादी नही हो पा रही थी इस वजह से घरवाले बहोत परेशान थे, ये बात आसपास के इलाकों में भी फैल गई, एक दिन एक बाबा संता के घर आया और एक खूबसूरत लड़की को भी अपने साथ लाया, लड़की दिखाकर उसने संता से पूछा के “क्या तुम इस लड़की से शादी करना चाहोगे?” ये सुनकर संता को यकीन ही नही हो रहा था कि इतनी खूबसूरत लड़की उसकी बीवी बनेगी, सांता ने झट से उस लड़की से शादी करली।
शादी के बाद जब संता अपनी बीवी के साथ सुहागरात मना रहा था, तभी अचानक एक अजीब सी चीज हुई, जैसे ही संता ने सुहागरात मनाना शुरू किया उसकी बीवी नागिन बन गई, भयानक नागिन को देख संता नीचे गिर पड़ा, फिर नागिन खिड़की से बाहर चली गई।
ये देखकर संता बहोत डर गयाऔर भाग कर बंता के घर गया, उसे अपने घर देख कर बंता पूछा,
“ओये खोत्या, तू सुहागरात छोड़कर यहां क्या कर रहा है?”
बंता ने उसे नागिन वाली बात बताई, ये सुनकर बंता को बहोत गुस्सा आया, उसने संता से कहा, “संता प्रा, तुस्सी फिकर ना कर, आज तुजे सुहागरात मनाने से कोई भी नही रोक सकता, मैं अभी जाकर उस नागिन को पकड़ कर लाता हूं,”
संता बेहोश!
Comments
Post a Comment