एक दिन छोटू अपनी भाभी को पिट रहा था। राह चलते लोगो ने पूछा क्यों मार रहे हो इस बेचारी को.
छोटू बोला : मेरी भाभी अच्छी औरत नहीं है
लोगों ने पूछा : क्यू क्या हुआ।
छोटू बोला : यार मेरे सभी दोस्त मोबाइल पर लगे रहते हैं और जिस्से भी पूछंू तुम लोग किस्से बात कर रहे हो तो सब बोलते हैं तेरी भाभी से।
😂😂
एक नई शादीशुदा औरत कोक पी रही थी| उसमें एक मच्छर गिर गया, औरत ने उसे निकाला तो मच्छर बोला : माँ
औरत : तूने मुझे माँ क्यों कहा?
मच्छर : मैं तेरी कोक से निकला हूँ, माँ! 😁😁
लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया|
लड़की का पिता : मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक आवारा इंसान के साथ गुज़ारे|
लड़का : बस अंकल, इसीलिए तो में उसे यहां से ले जाने आया हूँ.
😂😁
पप्पू छुप के सिगरेट पी रहा था,
तभी उस के पापा आ गए |
पप्पू ने घबराहट में सिगरेट कमीज की जेब में रख ली😂
पापा (गुस्से से ) : क्या तुम सिगरेट पी रहे थे ?
पप्पू : नहीं तो 😏
पापा :तो फिर तुम्हारी कमीज से धुआं क्यूँ निकल रहा है ?
पप्पू : धुआं तो निकलेगा ही, पापा आप ने बात ही दिल जलाने वाली की है..😂😂
Comments
Post a Comment