शिष्य – “गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो ,पति को समझती हो और कभी झगड़ा नहीं करती हो |
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं बेटा ,मन का वहम
-------------------------------------------------
पति अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था
बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो
पती :-समाप्ति तिथि ढूंढ रहा था, सालो ने लिखी ही नही
----------------------------------------
एक औरत अपनी जीभ पर कुमकुम चावल लगा रही थी
पति: ये क्या कर रही हो
पत्नी: आज विश्वकर्मा पूजा है ,शस्त्र पूजन कर रही हूं
-----------------------------------
पत्नी: पूजा किया करो, बलाएं टल जाएगी
पति: तेरे बाप ने बहुत की होगी ,उसकी टल गयी, मेरे पल्ले पड़ गयी!
-------------------------------------------------
पत्नी बीमार पति को पीट रही थी तो सास ने वजह पूछी
पत्नी: जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी तो वैद्य जी ने कहा था अच्छे से कूट के देना
Comments
Post a Comment