पांडू एक ऑटो ड्राइवर के पीछे बैठकर बोलता रहेता है। अगर मेरे माता-पिता शेर और शेरनी होते तो मैं शेर का बच्चा होता।
अगर मेरे माता-पिता उंट और ऊंटनी होते तो मैं उनका बच्चा होता।
अगर मेरे माता पिता सिंह और सिंह नहीं होती तो मैं सिंह का बच्चा होता।
यह बड़बड़ सुनकर ऑटो ड्राइवर गुस्से में आकर बोलता है अगर तेरी मां पागल और बाप भी पागल होता है तो तू क्या बनता?
पांडू कहता मैं ऑटो ड्राइवर बनता है ऑटो ड्राइवर बेहोश।
ठोको लाइक
पांडू की मांग पांडू से कहती है बेटा तुझे पता है मुझे पहले 30 साल औलाद ही नहीं हुई थी।
पांडु: तो फिर आपने क्या किया?
मा: कुछ नहीं 31 साल में शादी की और तू नालायक पैदा हो गया।
ठोको लाइक
सोनी नाम की लड़की पेपर में इश्तिहार देती है कि वह सबके सामने अपने कपड़े चेंज करेंगी।
इसलिए सब लोग दूसरे दिन सोनी को देखने के लिए जमा हो जाते हैं Sony कपड़े की दुकान पर आती है और दुकानदार से कहती है यह कपड़े का कलर फीका पड़ गया है मुझे दूसरे कपड़े दे दो।
ठोको लाइक
पांडु का दोस्त पांडु से पुछता है रोज कितने बजे उठता है और सोता हैं?
तो पांडु कहता है अपना कोई उठने का टाइम है ना मैं सोने का टाइम है।
पांडु का दोस्त पांडु से कहता है अरे वाह तू तो मेरे बैल साभा के वैसा है।
Comments
Post a Comment