दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है भीड़ में नजर आये वो असर हम भी रखते है यु तो वादा किया है किसीसे मुस्कुराने का वरना आँखों में समंदर हम भी रखते है
मर जाऊं मैं अगर तो आंसू मत बहाना बस कफ़न की जगह अपना दुपट्टा चढ़ा देना कोई पूछे की रोग क्या था तो सर झुका कर मोहब्बत बता देना !!
ये इश्क़ की बेबसी है या वफ़ा-ए-आसार है,मैं हिचकियाँ रोकता हूँ, तेरा नाम लेकर तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना, कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे, तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर, कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लग```नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की,पता नहीं कहाँ से सीखी जालिम ने अदायें रूठ जाने की।```
अगर खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी आपको याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
मत फेंक पानी में पत्थर, उसे भी कोई पीता होगा, मत रह यूँ उदास जिन्दगी में, तुम्हें देखकर कोई जीता होगा।
Comments
Post a Comment