मुंबई। हाल ही में कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन सेल ने अमेरिकन टीवी सीरियल ‘गेम ऑफ थ्रोन्स-7’ लीक मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ की जा रही है। इन 4 आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया और अदालत ने इन्हें साइबर सेल की कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले में नया खुलासा हुआ है कि इसमें से एक आरोपी ने ये एपिसोड अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए किया था। जिसे देखने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड उत्साहित थी। खबरों के मुताबिक आलोक शर्मा की गर्लफ्रेंड ने ये एपिसोड और लोगों के साथ शेयर किया, जिन्होंने बाद में इसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया।
शुरुआती पूछताछ में पुलिस को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि ये एपिसोड पैसे कमाने के उद्देश्य से लीक किया गया था। पुलिस फिलहाल उस आईपी एड्रेस का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिससे इस एपिसोड को अपलोड किया गया था। बता दें की, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है। इसकी यही पॉपुलैरिटी शो के मेकर्स के लिए मुसीबत बन गई है। बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स के सातवें सीजन के अधिकतर हिस्से में ‘दीवार’ के पार ‘व्हाइट वॉकर्स’ को जिंदा पकड़ने के लिए जाते हुए जॉन और उसकी टीम को दिखाया गया है। इसके अलावा सिर्फ डैनी-टिरियन और सान्सा और आर्या स्टार्क के बीच बातचीत दिखाई गई है।
Comments
Post a Comment