JOKES 1
बस एक लड़के की नजर पीछे की सीट
पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का – पहचाना मुझे
लड़की – नहीं तो
लड़का – अरे हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की – पढ़ती तो मैं थी
तू तो रोज मुर्गा ही बनता था
हो गयी न चौड़े में बेज्जती
JOKES 2
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग
कर रहा था
जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन
से भी ज्यादा सुन्दर हो
साली – जीजू आप बड़े वो हो
जीजा – अच्छा ये तो बताओ
तुम इतनी सुंदर कैसे हो
आखिर क्या use करती हो ?
साली – फोटोशॉप
जीजा बेहोश
JOKES 3
सरकार ने गर्भवती महिलाओं को
6000 rs की सहायता देने का ऐलान किया है
इधर गाँव में
साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं
जीजा – जूते वापस तो दे दो अब
साली – नहीं मैं तो दो हजार लूंगी
जीजा का दोस्त – दो हजार का क्या करोगी
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ
JOKES 4
एक लड़के की नयी नयी शादी हुई ,
पहली बार ससुराल गया ,
साली से बोला – आपके गांव में सबसे मशहूर चीज़ क्या है ?
साली – एक ही चीज़ मशहूर थी वो भी आप ले गए
JOKES 5
बिल्लू लड़की देखने गया
बिल्लू – बहुत गर्मी हो रही है
लड़की का बाप – बेटा
शराब पीते हो ?
बिल्लू – वो बाद में पिऊँगा
अभी कोल्ड ड्रिंक मँगवा दो
शादी कैंसिल
Comments
Post a Comment