1.दो कुत्ते पहली बार फिल्म देखने गए,
सिनेमाहाल में धर्मेन्द्र की फिल्म लगी थी।
फिल्म शुरु हो चुकी थी,
पहले कुत्ते ने अपने दोस्त को टिकट देकर हाल में जाने को कहा!
वह खुद भी हाॅल की तरफ बढ़ा, तभी दूसरा कुत्ता भागता हुआ आया!
क्या हुआ? पहले कुत्ते ने भौकते हुए पूछा?
अरे यार! जल्दी से भागो, अभी मैं हाल के भीतर गया था, तो वहाँ से आवाज आ रही थी,
कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा।
2.एक चिड़ियाघर में तोते के पिंजरे के बाहर लिखा हुआ था, इंग्लिश, हिन्दी और भोजपुरी बोलने वाला तोता।
एक आदमी ने इस बात को टेस्ट करने के लिए तोते से पहले इंग्लिश में पूछा,
हू आर यू?
तोता: आई एम अ पैरेट।
आदमी ने अब हिंदी में पूछा: तुम कौन हो?
तोता: मैं तोता हूँ।
आदमी ने इस बार भोजपुरी में पूछा: तु के हय?
तोता: तोर बाप सरऊ, एकई बतिया चार बेरी पुछत हउवे सारे, पटक के लतिया देब।
3.पत्नी: सुनो जी अगर आपके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहें तो मैं तुम्हे तलाक दे दूँगी।
पति: हे भगवान! और मैं पागल इन्हें बचाने की कोशिश कर रहा हूँ।
4.तीन काले दोस्त एक साथ जा रहे थे,
तभी अचानक एक देवी प्रकट हुई।
देवी: मैं तुम्हारी एक इच्छा पूरी करुंगी, माँगो जो माँगना हो?
पहला: मुझे गोरा कर दो, वो गोरा हो गया।
दूसरा: मुझे भी गोरा कर दो, वो भी गोरा हो गया।
तीसरा: जोर-जोर हँस के बोला इन दोनों को फिर काला कर दो।
Comments
Post a Comment