चाहे सबके अच्छे दिन आ जाए लेकिन गोलगप्पे वाले और रिक्शे वाले हमेशा से लड़कीयों के भईया थे और रहेंगे।
😀😀
एक फ्रस्टेट आदमी चिल्लाकर बोला: हे भगवान ऐसी जिन्दगी से मौत अच्छी है।
उठा ले मुझे
तभी भगवान ने यमदुत को भेजा...
यमदुत बोला: तुमने याद किया मुझे और मै आ आया
आदमी: अरे, अब क्या मै गुस्सा भी नही कर सकता खुद पे।
😁😁😁
ऐसा लगता है जैसे चुहे भी इंजिनीयरींग सीख कर आते है...
इन्हे पता होता है कि कौन सा तार काटने से मशीन नही चलेगी क्योंकि ये हमेशा उसी तार को काटते है जिससे मशीन ना चले😂
😂😂😂
पत्नी: देखो जी अखबार मे लिखा है कि शराब नही पीनी चाहिए।
शराबी पति: तो फिर कर दूं बंद?
पत्नी: हां जी, वादा करो की आप बंद कर देगें।
पति: तुझसे किया वादा मैं कभी तोड़ नही सकता, कल से घर में अखबार आना बंद.
😃😃😃
पिंटू ने चिंटू से कहा: क्या लोगे यार, हलवा खाओगे या खीर?
चिंटू: अरे यार, तेरे घर मे एक ही कटोरी है क्या?
😆😆😆
बच्चा: मम्मी आप तो कहती थी कि परी उड़ती है फिर पड़ोसन आंटी उड़ती क्यो नही?
मम्मी: उस बंदरिया को परी किसने कहा?
बच्चा: डैडी ही उन्हें परी कहकर बुला रहे थे।
मम्मी: तो फिर बेटा आज उडेंगी वो आंटी और साथ में तुम्हारे पापा भी
🙄🙄🙄🙄
पप्पु की गाड़ी कीचड़ मे फँस गई...
टप्पु : क्या हुआ पप्पु
पप्पु : गाड़ी फँस गई यार अब इंतजार कर रहा हूँ
टप्पु : किसका
पप्पु : निरमा वाली तीन औरतों का
😉😉
Comments
Post a Comment