पप्पू के 4 बच्चे थे. एक दिन उसने अखबार में पढ़ा कि जिनके 5 या अधिक बच्चे हैं, सरकार उन्हें 30000 रुपया महीना देगी.
यह खबर पप्पू ने अपनी पत्नी को दिखाई और बोला-अगर तुम नाराज़ न हो तो तुमसे एक बात कहूँ..?
पत्नी-नहीं होऊंगी..कहो!
पप्पू-मुझे मेरी गर्लफ्रेंड से भी एक बच्चा है..तुम कहो तो उसे भी अपने घर ले आऊँ..हमें 30000 रुपये महीने मिलने लगेंगे..
पत्नी-ठीक है..ले आओ!
पप्पू खुशी-खुशी बच्चे को लेने चला गया और जब बच्चे को लेकर वापस लौटा तो देखा कि उसके 2 बच्चे गायब हैं.
उसने पत्नी से पूछा-मुन्नू और चुन्नू कहां गए?..
पत्नी-जिसके थे वो ले गया..अब अखबार बस तुम्हारे घर में ही आता है क्या??
एक दिन गांव का पप्पू(चौथी फेल) दिल्ली की लड़की से टकरा गया..
लड़की-Stupid, अंधे देख कर नही चल सकते, अनपढ़ ग्वाँर कही के..
पप्पू-आ री आ..पटेलन…ज्यादा अंगरेजी मत झाड..अंगरेजी मान भी आव छ.
लडकी-हा हा हा..तुम और English..
पप्पू: चाल बता flowers of your mom, को काई मतलब होवें छ..
लड़की-बहुत सोचकर मुझे नी पता।
पप्पु-बावली ईको मतलब छ तारी जीजी का फूल समझगी न।
पप्पु-चाल तन एक चांस ओर दु, head of your mother-in-law की हिंदी बता..
लडकी-इसकी तो कोई हिंदी नही हैं.
पप्पु-गेल-सपी ईको मतलब छ तारी सासु को माथों।
लडकी-ऐऐ..ए.
पप्पु-ऐं..ऐ..तो कर मत..
तारा बाप स पुच-पुचार English की कोचिंग आ जा भाई पास..अर चपड-चपड़ कम करबु कर।
Comments
Post a Comment