पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं,
संता: - कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं..???
पुलिस : हम पुलिस हैं,
दरवाजा खोलो...!!!
संता – क्यूँ खोलू...?
पुलिस – कुछ बात करनी हैं,
संता : तुम लोग कितने हो...?
पुलिस: - हम ३ हैं...!!
संता: - तो सालों आपस में बात कर लो,
मेरे पास टाइम नहीं है..
दुनिया की सारी ख़ुशी एक तरफ__
और गाड़ी का पेट्रोल ख़त्म होने के बाद
चोक पे गाडी को पेट्रोलपंप तक पहुचाने की ख़ुशी एक तरफ
आज का विचार
"स्वार्थ"
तेरा धन्यवाद तूने लोगों को एक दूसरे
से जोड़े रखा है
सब पूछ रहे है पुरुष दिवस कब है ??
अरे भाई आ रहा है अपना भी त्यौहार…..
“1 मई को मजदूर दिवस” !
Comments
Post a Comment