लड़की को घर छोड़ा.ससुराल मिला.
भाई छोड़ा छोटा देवर मिला
बहन छोड़ा.छोटी ननद मिली.
मां-बाप छोड़ा सा-ससुर मिले
पर ऐसा क्या छोड़ा जो 'पति' मिला?
कुछ भी नहीं मुफ्त में मिला तो कदर कहां से होगी!!
एक लड़के को उसके गर्लफ्रेंड के मैसेज से दो बार दिल का दौरा पड़ा
पहला मैसेज-चलो अब ब्रेक-अप कर लेते सब कुछ खत्म हो गया है!! दूसरा मैसेज- सॉरी सॉरी ये तुम्हारे लिए नहीं था!!!!
छुट्टी का दिन था। पति महाशय सुबह-सुबह फेसबुक खोल कर बैठ गए। उनकी एक महिला मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा, आओ सब नाश्ता करें।
पति महाशय ने कॉमेंट किया, बहुत टेस्टी नाश्ता था, मजा आ गया।
पत्नी ने यह कमेंट पढ़ लिया और पति को नाश्ता ही नहीं दिया।
4 घंटे भूखा रखने के बाद पत्नी बोली, लंच घर पर करोगे या फेसबुक पर?
Comments
Post a Comment