1:
एक बार की बात है कि गुप्ताजी, एक
मारवाड़ी (बनिये) के यहां शादी में गए।
.
शादी का पंडाल बड़ा भव्य था और उसमें अंदर जाने के
लिए 2 दरवाजे थे।
.
एक दरवाजे पर रिश्तेदार, दूसरे पर दोस्त लिखा था।
.
गुप्ताजी, बड़े फख्र से दोस्त वाले दरवाजे से अंदर
गए।
आगे फिर 2 दरवाजे थे,
एक पर महिला, दूसरे पर पुरुष लिखा था।
.
गुप्ताजी पुरुष वाले दरवाजे से अंदर गए।
वहां भी 2 दरवाजे और थे,
एक पर गिफ्ट (gift)💝 देने वाला,
दूसरे पर बिना गिफ्ट (without-gift) वाले लिखा था।
.
गुप्ताजी को हर बार अपनी
मर्जी के दरवाजे से अंदर जाने में बड़ा मजा आ रहा था
| उसने ऐसा इंतजाम पहली बार देखा था |
.
गुप्ताजी बिना-गिफ्ट (without-gift) वाले दरवाजे से
अंदर चले गए।
.
जब अंदर जाकर देखा तो गुप्ताजी बाहर
गली में खड़े थे।
और वहॉं लिखा था… शर्म तो आ नहीं
रही होगी,
बनिये की शादी और मुफ्त (free) में
रोटी खायेगा???
.
जा-जा बाहर जा और हवा खा.🎅🎅🎅🎅🎅🎅🎅.
2:
कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस
पर सुनवाई चल रही थी :
जज : क्या सबूत है ... , की तुम
कार धीमे चला रहे थे ... ?
आरोपी : हुजुर , मै अपनी बीवी को
लेने अपने ससुराल जा रहा था ...।
जज : रिहा कर दो इस मासूम को 😂😂😂
3:
सास बहू से..
बेटी तुम्हें रसोई में क्या आता है..?
.
.
.
बहू -👸👸👸 चक्कर
4:
वकील :- तलाक करवाने के 50000 रू. लगेंगे😃
पति :- पागल हो क्या ? पंडित जी ने 1100 रू. में शादी करवाई थी 😨
वकील :- देख लिया न सस्ते काम का नतीजा ..😂😂😂😂
5:
पप्पु - यार बिटु मेरा रिजल्ट तु देख के आजा !
अगर एक Subject मेँ फेल हुआ तो बोलना "जय श्री राम". . . .
अगर दो मेँ फेल हुआ तो बोलना "राधे राधे" . . . .
अगर तीन मेँ फेल हुआ तो बोलना
"ब्रम्हा विष्णु महेश"
बिटु - (result निकलवाकर )
पप्पु - क्या हुआ ?
बिटु - बोलो साँचे दरबार की जय ।।😂😂😂😂सब में फेल
6:
एक बार एक बादशाह ने खुशी में सब कैदी रिहा कर दिये।
..
उन कैदियों में बादशाह ने
एक कैदी को देखा जो बहुत ही बुजुर्ग था।
.
बादशाह: तुम कब से कैद में हो?
.
बुजुर्ग: आप के अब्बा के दौर से।
..
यह सुनकर बादशाह की आँखों में आँसू आ गये और बोला..
"इसको दोबारा कैद करो ये अब्बा की निशानी👳👳👳
7:
टीचर : एक ऐसा सेन्टेंस
बताओ जिस में उर्दू, हिंदी,
पंजाबी और इंग्लिश का सही
वापर हुआ हो .
.
.
.
स्टूडेंट : इश्क़ दी गली विच
नो एंट्री👍👍👍
8:
गर्लफ्रेंड अपने अंधे बॉयफ्रेंड से: काश तुम देख सकते कि मैं कितनी खूबसूरत हूं। . . .😍
.
अंधा प्रेमी: रहने दे!! . इतनी खूबसूरत होती
तो क्या आंख वाले तुझे मेरे लिए छोड देते।😘😂😝
अंधा हूं पागल नहीं!!…..😝😈😂😂😂
9:
🍟🍟🍟🍟🍟🍟🍟🍟🍟🍟🍟
आपको पता है की पोपकोर्न को गर्म तवे पर रखने पर वो उछलते क्यों है?
.
.
.
नही पता ..?
.
.
.
कभी खुद बैठ कर देखना ..
पता चल जायेगा…😛😛😜😜😝
Comments
Post a Comment