*पुरुषों के सुखी होने के 7 कारण...*
1. उनका सरनेम जीवन भर एक ही रहता है।
2. फोन पर उनकी बातचीत मात्र 30 सैकेण्ड में खत्म हो जाती है।
3. 5-6 दिनों की यात्रा के लिए भी उन्हें एक ही जीन्स काफी होता है।
4. कोई उन्हें इनविटेशन देना भूल जाए तो भी उससे दोस्ती टूटती नहीं।
5. जीवन भर वे एक ही हेयर स्टाइल में टिके रहते हैं।
6. 25 रिश्तेदारों के लिए कुछ खरीदना हो तो उन्हें 25 मिनिट ज्यादा नहीं लगते।
7. किसी पार्टी में जाने पर किसी दुसरे को अपने जैसी ही सेम शर्ट पहने देख उन्हें चिढ़ नहीं आती बल्कि बढ़िया दोस्त बनकर दोनों पार्टी को खूब एन्जॉय करते हैं।
आज का सुविचार....
*भारतीय पति आलू की तरह होते हैं,
किसी भी सब्जी में बराबर एडजस्ट हो जाते हैं।*
संता रोड पर चल रहा था....
अचानक नीचे झुककर रोड से कुछ उठाया..
और जोर से चिल्लाया....
..कमीने लोग.....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"हगते"
भी ऐसे है,
जैसे समोसा पडा हो..
Comments
Post a Comment