ससुर — तुम दारू पियत हो
कबहु बताये नाही ॥
दामाद — तोहार लडकी
खून पियत है, तुम बताय का??
#
मार्टिन लूथर ने कहा था…
“अगर तुम उड़ नहीं सकते तो, दौड़ो !
अगर तुम दौड़ नहीं सकते तो, चलो !
अगर तुम चल नहीं सकते तो, रेंगो !
पर आगे बढ़ते रहो !”
एक बिहारी (खैनी ठोकते हुए):
ऊ.. सब त ठीक बा.. लूथर भाई…
लेकिन.. मरदे.. ई बताबा कि ..जाए के कहाँ बा!!
#
पास होने से डर नहीं लगता साहेब..
डर तो टॉपर बनने से लगता है ।।
-नकलची छात्र ( बिहार बोर्ड )
आज का ज्ञान~
नक़ल सिर्फ इतनी ही करवानी चाहिए की स्टूडेंट पास हो जाये,
ना कि टॉप ही कर ले।
बिहार अकेली ऐसी जगह है जहाँ “टॉपर” दुबारा एग्जाम देता है.. बाकी जगह “सप्लीमेंट्री” वाले देते है
बिहार में बहार है
टॉपरे फरार है!!
#
3 इन्जिनियर एक टेढ़े
मेढ़े पाइप में से तार डालने कि
कोशिश कर रहे थे,
एक BIHAR वाला 5 दिन से ये
सब देख रहा था. 5 वें दिन वो
बोला:- मै करू साब ??
वो बोले:- हम 5 दिन से कोशिश कर रहे हैं, हमसे तो हुआ नहीं, तु कैसे निकालेगा ?
चल तु भी कोशिश कर ले……
BIHAR वाला बोला:- ठीक वो खेत मे गया एक चूहा लाया उसकी पूँछ मे तार बान्धा चूहे को पाईप मे डाला, चूहा दुसरी तरफ से तार के साथ बाहर निकल गया|
इन्जिनियर अब तक कोमा में है।
Comments
Post a Comment