1.एक बुढ्ढा लडकी से टकराया
बुढ्ढा- sorry
लड़की- अंधा है क्या, दिखता नही
लड़का जैसे आगे बढी, एक handsome लड़का उस लड़की से टकराया,
लड़का- sorry
लड़की- it’s okay,
बुढ्ढा लड़की से बोला-मेरी
sorry की स्पेलिंग गलत थी क्या 😡 😄 😁
2.संता बंता को अपने नए घर में लेके आया
बंता – भाभी कहीं दिखाई नहीं दे रहीं
संता – भाभी बाहर गयी है नहीं तो तुझे
गर्मागर्म चाय पिलाता
बंता – साले कंजूसी की भी हद होती है
संता – वो कैसे ?
बंता – भाभी घर में नहीं तो क्या हुआ
दूध बाजार से ही ले आ 😛
3.पति शाम को दबे पाँव घर में घुसा,
घुसते ही बीवी की आँखों पर हाथ रख दिया,
बीवी प्यार से बोली – राजू
पति गुस्से में – राजू नहीं मैं हूँ
बीवी तुरंत बात पलट के बोली-
अरे सॉरी ,
वो मैं बोल रही थी कि राजू पानी लेकर आ साहब आये हैं 😡 😄
4.संता अपने दोस्त बंता के घर गया,
बैल बजाई – ट्रिंग ट्रिंग
जीतो – कौन?
संता – भाभी मैं अंदर आ जाऊँ क्या?
जीतो – जल्दी अंदर आ जाओ,
वे तो बाहर गए हैं
संता बेहोश 😁 😆 😅
Comments
Post a Comment