निगाहे 👀 आज भी ढुंढ रही है...उस महान कमीने को😖
जिसने बरसों पहले कहा था,.......
"इंटरनेट का अविष्कार,.....लोगों का समय बचाएगा"
😝 😝
#
कंजूस आदमी की पत्नी - “सुनते हो जी, कल रात मैंने आपको सपने में देखा !”
कंजूस - “अच्छा ! क्या देखा ?”
पत्नी - “मैंने देखा कि आप और मैं बस में बैठे कहीं जा रहे हैं कि अचानक बस ने कंट्रोल खो दिया और नदी में जा गिरी … हर कोई अपनी जान बचाने के लिए तैर रहा था पर आप चिल्ला रहे थे और किसी को ढूंढ रहे थे !”
कंजूस - “मैं तुम्हें आवाज़ दे रहा था ना ? तुम्ही को ढूंढ रहा था ना ?”
पत्नी - “नहीं … आप चिल्ला रहे थे – ‘अरे ये कंडक्टर कहां गया ? तीन रुपये वापस लेने थे … !!!”
#
1 मई से लेडीज को गोलगप्पे खाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी।
50 रूपये से ज्यादा गोलगप्पे खाने पर पैन कार्ड दिखाना होगा और,
100/- रूपये से ज्यादा के गोलगप्पे खाने पर इंकमटैक्स विभाग जानकारी मांग सकता हैं ।
और तो और, जो लेडीज गोलगप्पे खाने के बाद मुफ्त में सूखी वाली पापड़ी मांगेगी उन्हें बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) वाला कार्ड
दिखाना अनिवार्य होगा।
जनानी हित में जारी ...
😀😀😜
Comments
Post a Comment