वकील – जब क़ातिल ने आदमी को चाक़ू मारा, उस वक्त तुम कहां थे
पप्पु – घटनास्थल से 23 फुट 5 इंच की दूरी पर
वकील – अच्छा क्या फीता डाल कर नापा था
पप्पु – जी हाँ
वकील – ऐसा करने की क्या जरूरत आन पड़ी थी
पप्पु – क्योंकि मुझे विश्वास था कि अदालत में कोई न कोई गधा मुझसे यह सवाल जरूर पूछेगा
बिकुल नया वाला
Govt स्कूल के बच्चे किसी को घसीट के
स्कूल ले जा रहे थे
एक बुजुर्ग
बच्चों इसे छोड़ दो पढ़ना होगा तो
ये खुद स्कूल जायेगी
लड़के
ये स्टूडेंट नहीं, मैडम हे चाचा
स्कूल ही नहीं आती है दिन भर व्हाट्सएप्प में लगी रहती है।
Comments
Post a Comment