(1). लड़की: मेरे पापा मेरे हाथ पीले करवाना चाहते हैं |
लड़का : तो क्या हुआ, तेरी उम्र भी हो गई है
लड़की : लेकिन मुझे पिंक पसन्द है|
(2). बंदा कितना भी बिज़ी क्यों ना हो पर किसी लड़की की फॉलो या फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलते ही,
उसकी Profile में घुसकर CBI लेवल की इन्क्वारी कर ही लेता हैं|
(3). आज कल के लडके सड़क पर ऐसे लहर के बाइक चलाते है|
जैसे कोई इच्छाधारी नाग अपनी नागिन की मौत का बदला लेने जा रहा हो?
बेटा निपट जाओगे किसी दिन
(4). बाबूजी ने कहा लड़की को छोड़ दो,
लड़की ने कहा सिगरेट छोड़ दो,
हमने बाबूजी की बात मानी और लड़की को छोड़ दिया|
(5). लड़की- भैया थोड़ी मेरी हेल्प करो, मेरी स्कूटी की ब्रेक टाइट कर दो|
मकैनिक- मैडम में कितने भी ब्रेक टाइट कर दो, लेकिन आप रोखेगी स्कूटी को पेरों से ही|
इसीलिये आप को मेरी ज़रूरत नहीं, बस आपको और सामने वाली गाड़ी को भगवान ही बचा सकता हैं|
Comments
Post a Comment