चिंटू के हाथ में नया फोन देखकर पिंटू बोला
नया फोन कब खरीदा?
चिंटू : नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है!
पिंटू : गर्लफ्रेंड का फोन क्यूँ ले आया?
चिंटू : रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते
आज मौका मिला, तो उठा लाया
पिंटू :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए
चिंटू :- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है
पिंटू :- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है
सही तो कह रही थी नर्स
चिंटू :- वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी
Comments
Post a Comment