joke.1
बॉयफ्रेंड - डार्लिंग क्या मैं पहला लड़का हूँ
जिसने तुमसे प्यार किया हैं 
गर्लफ्रेंड - हाँ भाई हाँ पता नहीं तुम सारे 
मर्द लोग यहीं एक सवाल क्यों पूछते हो
joke.2
प्रेमिका - तुम मुझे बहुत प्यार करते हो 
प्रेमी - हाँ बेबी 
प्रेमिका - अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोओगे 
मेरे लिए 
प्रेमी - बहुत रोऊँगा बेबी 
प्रेमिका - जरा रोकर दिखाओ ना
प्रेमी - पहले तुम मरकर दिखाओ ना
joke.3
पापा - बेटा छोड़ दे यह फेसबुक इससे  
कुछ हासिल नहीं होने वाला 
ये तुझे रोटी नही देने वाला 
बेटा- हाँ पापा ये मुझे रोटी नही देने
वाला पता है मुझे मगर रोटी बनाने 
वाली ज़रूर देगा 
पापा - बेहोश
joke.4
पिता - एक जमाना था जब मैं सिर्फ 20 
रुपए में ही दूध सब्जी लेकर आता था
बेटा - अब संभव नहीं है पिताजी 
क्योंकि अब वहां सीसीटीवी कैमरा लगा होता है
पिता - तेरा मतलब क्या है बोलने का
बेटा - पिताजी आप समझदार है समझ जाओ
joke.5
विक्की स्कूल जाते हुए बहुत रो रहा था
पिता- चुप हो जा शेर के बच्चे कभी रोते हैं
विक्की- पापा शेर के बच्चे स्कूल भी नही जाते
joke.6
गोलू ने एक नम्बर डायल किया दूसरी 
तरफ किसी लड़की ने उठाया
गोलू - हैलो कौन
लड़की- मैं सीता
गोलू - ओए यार ये तो अयोध्या लग गया
माफ करना माते
joke.7
सोनू - आपने पहचाना मुझे
लड़की- आप कौन हो
सोनू - मैं वही हूं जिसे आपने कल भी 
नहीं पहचाना था
लड़की - अच्छा वोह जिसको मैं आज 
भी नई पेहचानूँगी 
joke.8
टीचर - बताओ जंगल के जानवर किससे डरते हैं
घोंचू- जंगल के राजा शेर से
टीचर - और शेर किस्से डरता है 
घोंचू - टीचर आप जैसी हॉट शेरनी से
Comments
Post a Comment