1. संता का एक्सीडेंट हो गया ,, मरने की हालत में बिस्तर पे लेटा था ,,
लोगों ने पूछा – कोई आखिरी इच्छा ??
संता – मेरे मरने के बाद सामने वाली फेमिली को जरूर बुलाना ,
लोग – क्यों ?
संता – क्यूंकि उनके घर की लेडीस मुर्दे से लिपट लिपट कर रोतीं हैं
2.
पति – तुम इतना क्यों चिल्लाती हो ?
पत्नी – क्योंकि हर बार गलती
तुम ही करते हो
पति – काश तू एक बकरी होती
पत्नी – तो फिर क्या करते ?
पति – फिर मैं तुझसे पूछता कि
बता कौन ज्यादा गलती करता है
और तुम चिल्ला के बोलती –
“मैं….मैं….मैं….”
3.
डॉक्टर – मैंने तुम्हें बिल्कुल ठीक कर दिया
आदमी – हां आपकी दवा ने कमाल कर दिया
डॉक्टर – मुझे कुछ तो इनाम दो
आदमी – बाबू जी
मैं तो गरीब आदमी हूँ
कब्र खोदता हूँ
कहिये तो आपकी फ्री में खोद दूँगा
4.
लड़का आज कॉलेज से जल्दी घर आ गया
अपनी गर्लफ्रेंड को फोन लगाया,
लड़का – क्या कर रही हो?
लड़की – मेल निकाल रही हूँ यार
लड़का – हाँ, सर्दी के मौसम में कम नहाते हैं तो
मेल जम ही जाता है
लड़की- मैं ऑफिस में हूँ,
ई-मेल निकाल रही हूँ, साला बेरोजगार
5.
संता 1st अप्रैल के दिन बस में चढ़ा ,,
कंडक्टर ने टिकट माँगा ,
तो 10 रुपये देकर टिकट ले लिया ,,
फिर हँसते हुए बोला-
अप्रैल फूल , मेरे पास तो बस का पास है
Comments
Post a Comment