1:
पत्नी : सुनो जी, जब आपने पहली बार घुघंट उठाया
था तो आपको कैसा लगा था ???.
.
.
.
.
.
पति : मां कसम, मैं तो मर ही जाता अगर टीवी पर
“आहट” देखने की आदत नहीं होती तो..
2:
पप्पू 🤓ऑटो वाले से,
गुरुद्वारे 👀जाओगे..?
ऑटो वाला :- हाँ बिल्कुल😋 जाऊँगा..
पप्पू जेब से पोलिथीन
. निकालकर बोला :- वापस
आना तो मेरे लिए लंगर 👻लेते आना…
3:
एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई...
भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
.
मैडम 68.40 रूपये
.
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 65 रुपये लीटर दे रहा है
घोर_सन्नाटा 😅😅😅😅😅😅
4:
डॉक्टर- रात में टेंशन लेकर नही सोना चाहिये...👨👨👨👨
मरीज - तो क्या मायके भेज दें..?😀👍👍😂😂😂😂😂
5:
भोलेनाथ: मांगो वत्स क्या चाहिए?
भक्त : मुझे पत्नी के साथ लड़ने की शक्ति दो। हिम्मत दो। बुद्धि दो प्रभु।
भोलेनाथ: इसको एक तरफ बैठाओ शायद भांग ज्यादा पी गया है।😯😯😯😯😯😯
6:
Wife शादी में फेरों के वक्त ,,
सुनो जी – आज से आपके बिना मैं नहीं,
और मेरे बिना आप नहीं ,,
1 साल बाद
रुक जा कमीने ,
या तो आज तू नहीं या मैं नहीं
😂😂😂
7:
Wife : अजी सुनते हो.??
आलमारी के उपर से वह बैग उतार देना.!!
मेरा हाथ छोटा पड रहा है..!!
Husband : तो जबान से try कर ले..
वो तो बहुत लम्बी है.!!
😝😆😂😅
Wife ICU में है..!!😀😂😜
8:
पप्पू जंगल में जा रहा था
तभी एक सांप ने पैर पे काट लिया
पप्पू (टांग आगे करके ) - ले काट ले जितना काटना है
सांप ने फिर तीन चार बार काटा
सांप (थककर) - अबे तू इंसान है या भूत. पप्पू - हूँ तो मैं इंसान ही लेकिन बेटा मेरा ये वाला पैर नकली है💃💃💃💃💃
Comments
Post a Comment