संता :- अंग्रेजी की किताब पढ़ रही थी.
उसने अपने पति से पूछा:
अजी सुनिए, ये कम्पलीट और फिनिश में क्या फर्क होता है?
बंता :-
अगर शादी सही लड़की से हो गयी तो समझो की जिंदगी कम्पलीट
और अगर गलत लड़की से हो गयी तो समझो की जिंदगी फिनिश ।
संता :- (मायके से) —
अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है ।।।
बंता :- (सिर पकड़ के)–
मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा ??
Comments
Post a Comment