पति और पत्नी ठंड की दोपहर में धूप सेक रहे थे। बैठे बैठे दोनों बोर हो गए।
पत्नी ने कहा चौधरी साहब क्यों न हम कुछ करके समय बिताते है।
पति बता के करना है ।।
पत्नी :- क्यों न हम एक दूसरे के सिर के बाल उखाड़ते है और हर एक बाल उखाड़ने पे एक स्वतंत्रता सेनानी का नाम लेते हैं।यह रोचक होगा।
पर कोई नाम दोबारा नही आना चाहिए ।
पति :- ठीक है।
पत्नी ने पति का एक पका बाल उखाड़ा और कहा भगत सिंह।
पति ने भी वही किया और कहा नेताजी।
ऐसे ही चल रहा था पर अचानक पत्नी ने एक साथ तीन बाल उखाड़े और कहा लाल-बाल-पाल।
पति ने आव देखा न ताव एक मुठ्ठी बाल उखाड़े और कहा जालियांवाला बाग़ हत्याकांड।
और कहने लगा तू क्या सोच रही है मुझे कुछ पता ही नही है
Comments
Post a Comment