1)
एक शवयात्रा में अर्थी के आगे एक कुत्ता चल
रहा था और उसके पीछे सैकड़ों व्यक्तियों की
लम्बी लाइन चल रही थी।
.
.
एक राहगीर ने हैरान होकर पूछा: भाईसाहब,
अर्थी के आगे चलता हुआ कुत्ता बहुत अजीब
लग रहा है,
यह किसकी अर्थी है?
.
.
व्यक्ति ने जवाब दिया: यह मेरी पत्नी की
अर्थी है,
और
उसकी मौत इस कुत्ते के काटने से हुई है।
.
.
राहगीर ने तुरन्त कहा: क्या आप एक दिन
के
लिए अपना कुत्ता मुझे उधार देंगे मेरी भी मैके
से आनेवाली है ?
.
.
व्यक्ति बोला: तुम्हें क्या लगता है, अर्थी के
पीछे
चल रहे ये सैकड़ों लोग मेरी पत्नी के रिश्तेदार हैं
ये सब भी कुत्ता लेने ही आए हैं।
जाओ, तुम भी लाइन में लग जाओ
2)
आओ बीवी की नज़र से दुनिया देखें !
दुनियाँ का सबसे परफ़ेक्ट आदमीं – उसका डैडी।
दुनियाँ की सबसे प्यारी औरत – उसकी माँ।
दुनियाँ की सबसे अक़्लमंद औरत – वो ख़ुद।
दुनियाँ का सबसे दुखी पति – उसका भाई।
दुनियाँ की सबसे बड़ी चुडैल – उसकी भाभी।
दुनियाँ की सबसे सुंदर संतान – उसकी खुद की।
दुनियाँ का सबसे कामयाब आदमीं – उसकी बहिन का पति।
दुनियाँ की सबसे गँवार औरत – उसकी सास।
दुनिया की सबसे सुखी औरत- पड़ोसन।
दुनिया की सबसे भाग्यशाली औरत – सहेली।
दुनिया की सबसे शुभचिंतक – सहेलियां (दोस्त) और मायके वाले।
दुनिया का सबसे बड़ा कदरदान – साड़ी की दुकान वाला (मैडम आप के ऊपर हर कलर सूट करेगा)।
और अंत में !
दुनियाँ का सबसे ख़राब, निक्कमां, ख़ुदगर्ज़, झूठा, कंजूस, बेकार आदमी – यह भी लिखना पड़ेगा क्या !!
3)
एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली चमकी बादल गरजे जोर की तूफानी
बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला हो गया
दुखी आदमी आसमान की तरफ देखते हुए बोला
लगता हैं पहुँच गयी !!
4)
पत्नी अंग्रेजी की किताब पढ़ रही थी.
उसने अपने पति से पूछा:
अजी सुनिए, ये Complete और Finish में क्या फर्क होता है?
पति:
अगर शादी सही लड़की से हो गयी तो समझो की जिंदगी Complete
और अगर गलत लड़की से हो गयी तो समझो की जिंदगी Finish…
5)
पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा-तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए?
पत्नी की इच्छा नयी कार लेने की थी
उसने इशारों में कहा-मुझे ऐसी चीज लेकर दो
जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकण्ड में 0 से 80 पर पहुँच जाये।
.
.
.
शाम को ही पति ने उसे वजन करने की मशीन लाकर दे दी ।
Comments
Post a Comment