1-पप्पू – ये जिनपिंग कौन है ?
टीचर – बेटा वो चाइनीज राष्ट्रपति है ।
पप्पू – ओके, फिर ओरिजिनल राष्ट्रपति कौन है ?
टीचर – बेहोश ।
2-पत्नी (गुस्से में): आप मेरा जन्मदिन कैसे भूल गए?
पति: भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे। तुम्हें देखकर ज़रा भी नहीं लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है।
पत्नी (खुशी से): सच में? रुकिए, अभी आपके लिए खीर लेकर आती हूं।
3-अध्यापक (चिंटू से)- बिजली कहां से आती है?
चिंटू (अध्यापक से)- मामा के घर से
अध्यापक- वो कैसे?
चिंटू- क्योंकि जब भी बिजली जाती है पापा कहते है सालों ने फिर काट दी
4-अखबार पढ़ते प्रेमी को प्रेमिका ने पीछे से जोरदार घूँसा मारा। इस पर प्रेमी ने कहा -क्या हुआ, प्रिया?
प्रेमिका- तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला था जिस पर मेरी (लड़की का नाम) लिखा हुआ था।
प्रेमी- अरे नहीं प्रिये, तुम्हें याद है पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था। मैंने घोड़े की सवारी की थी। मेरी उसी घोड़े का नाम है।
अगले दिन प्रेमिका ने फिर जोरदार घूँसा मारा।
प्रेमी- अब क्या हुआ प्रिये?
प्रेमिका – तुम्हारे घोड़े का फोन आया था।
5-प्रेमी प्रेमिका से- मुझे समझ में नहीं आता कि भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका प्रेमी से- हम दोनों को मिलाने के लिए।
प्रेमी- वह कैसे?
प्रेमिका- मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई।
Comments
Post a Comment