लड़की: मत कर मेरा पीछा, एक दिन पछताएगा, बाहर कॉलेज के सामने पानी-पुरी की दुकान लगाएगा.
लड़का: तू मत ठुकरा मेरे प्यार को, एक दिन पछताएगी, उसी पानी पुरी की दुकान पर बर्तन साफ करती नजर आएगी.
लड़की (लड़के से): आजकल क्या कर रहे हो?
लड़का: मैं टाइम्स ऑफ इंडिया, पंजाब केसरी और अन्य बड़े अखबारों के साथ काम करता था लेकिन अब छोड़ दिया.
लड़की: क्यूं?
लड़का: यार सुबह-सुबह अखबार डालने के चक्कर में नींद पूरी नहीं होती.
लड़की: भइया कोई वैलेंटाइन कार्ड है जिसमें लिखा हो “तुम ही मेरे पहले और आखिरी प्यार हो.”
दुकानवाला: हां है.
लड़की: अच्छा तो जल्दी से 10 दे दो.
Comments
Post a Comment