लड़के ने अपनी नयी बनी Girl- Friend को बड़े
प्यार से समझाते हुए कहा.
.
लड़का: “डार्लिंग हमारे प्यार के बारे में किसी को कुछ मत बताना”
.
लड़की: “तुम्हारी बहन को तो जरूर बताऊंगी”
.
लड़का: “अरे, उसको क्यूँ.?”
.
लड़की: “कमीनी कहती थी कि कोई गधा ही होगा, जो तुम से प्यार करेगा.”
-------------------
लड़की एक अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन चैटिंग कर रही थी.
आदमी – “क्या तुम मुझे अपना ई-मेल आईडी दे सकती हो ?”
लड़की – “हाँ, हाँ क्यों नहीं …. मेरा ईमेल आईडी है – i_have_boyfriend_n_i_love_him@get_lost.com”
आदमी – “थैंक्स, मेरा ईमेल आईडी है – i_am_ur_Dad.aaj_tu_pitegi@gharpe.com”
लड़की बेहोश
Comments
Post a Comment