रमेश- भाई कुछ ऐसी बातें बता जिससे दिल खुश हो जाये दो साल हो गए तुमसे मिले हुए ।
सुरेश - भाई कविता मुझे छोड़ कर चली गई ।
रमेश( हँसते हुए) - फिर दो साल तुने कैसे बिताये तेरे तो हाथ जवाब दे दिये होंगे ?
सुरेश- क्या बताएँ भाई सब आपकी मेहरबानी है कि मेरे हाथ सही सलामत हैं ।
रमेश- वो कैसे?
सुरेश- यार तेरी इंदौर वाली गर्लफ्रेंड वो दो साल तक मेरे हाथों को बचा के रखी ।
Comments
Post a Comment