1. मम्मी : तू बाल क्यों नहीं कटवाता है ?
लड़का : ओह मम्मी !!! इट्स फैशन !!
मम्मी : नालायक…
तेरी बड़ी बहन को देखने आये थे…
वो तुझे पसंद करके चले गये…
2. माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी
इतने में बच्चे ने अपनी माँ से कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है…
1 खाना बनायेगी
1 मुझे गाना सुनायेगी
1 घर का ध्यान रखेगी
1 मुझे नहलायेगी....
इतने में माँ बोली “और 1 तुझे सुलायेगी…”
बेटा बडी़ मासूमियत से बोला – “नहीं माँ मैं उनके पास नहीं सोऊँगा, मैं तो आपके पास ही सोऊंगा..”
माँ की आँखों में आंसू आ गये – “जुग जुग जियो मेरा लाल…”
माँ – “लेकिन बेटा वो पांचो किसके साथ सोयेगी ?”
बेटा – “वो पापा के पास सो जाएंगी…”
इस बार पापा की आँखों में आँसू थे
“जुग जुग Jio मेरा लाल…”
3. पप्पू ने घर का दरवाजा निकाला और कंधे पे रख के बाजार में गया…
एक आदमीने पूछा – “ओ भाई, क्या दरवाजा बेचना है ?”
पप्पू – “नहीं,… ताला खुलवाना है..
चाबी गुम हो गयी है…”
आदमी – “अगर घर में चोर घुस जायेगा तो… ??”
पप्पू – “अरे बेवकूफ… !
वो अंदर कैसे जायेगा… दरवाजा तो मेरे पास है…”
4. संता – लो लाईट चली गयी ।बंता – लाईट चली गयी तो क्या हुआ, बहुत गर्मी लग रही है,
पंखा तो चालू कर |संता – लो कर दी न तूने महामुर्खो वाली बात…
अरे पगले…
अगर पंखा चालू कर दिया तो
ये मोमबत्ती बुझ नहीं जायेगी !!!
Comments
Post a Comment