हस्ते हस्ते लोटपोट हो जाओगे।।
मरीज- नर्स, यह कैसा डिनर लाई हो तुम मेरे लिए !
सिर्फ एक चम्मच चावल, एक चम्मच दाल, आधा चम्मच सब्जी और रोटी इतनी छोटी कि जैसे एक रुपया का सिक्का हो।
नर्स - सॉरी सर, मगर आप को यही मिलेगा। डॉक्टर ने यही कहा है।
मरीज- फिर ऐसा करो, मेरे लिए एक डाक टिकट भी ला दो।
नर्स- टिकट...? टिकट का आप क्या करेंगे...?
मरीज- क्यों.. ! अब क्या मैं हाथ पोंछने के लिए नैपकिन भी नहीं मांग सकता?
Comments
Post a Comment