ग़दर फिल्म को रिलीज़ हुए 16 साल हो गए है फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरेश पूरी थे. इनके आलावा फिल्म में सनी देओल के बेटे के रूप में जीत नाम का एक बच्चा भी था इस फिल्म को बने 16 साल हो गए तो जाहिर सी बात ये बच्चा अब जवान हो गया होगा तो आज हम इसी बच्चे के बारे में बताने जा रहे है और ये भी बताएँगे ये अब क्या करता है.
ये फिल्म जबरजस्त हित रही थी इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे इस फिल्म की कहानी भारत के बटवारे में फिल्माई गयी थी इसी में एक लव स्टोरी भी बताई गयी थी तो इस फिल्म में एक बच्चे को भी किरदार था जिसका नाम अजीत था तो अजीत कोई और नहीं फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा है उत्कर्ष अब खुद फिल्म बनाने लगे है और वो नीचे इमेज के जैसे दिखते है.
उत्कर्ष ज्यादातर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाते है इसके अलावा सोशल मिडिया में उनके बहुत कम फोटो है उत्कर्ष ने 2015 में दो शोर्ट फिल्मे बनाई थी जिनमे उन्होंने खुद उनका लेखन और निर्देशन किया था.
Comments
Post a Comment