एक मरीज- डॉक्टर साहब मैं जब आंख बंद करता हूं. तो मुझे कुछ दिखाई नहीं देता.
डॉक्टर- (मन ही मन में) - कहां कहां से आ जाते हैं.
मरीज- डॉक्टर साहब... मुझे मेरा वजन कम करने का है कुछ उपाय बताइए.
डॉक्टर- दौड़ते रहो... तुम्हारा वजन कम हो जाएगा.
मरीज - मैं हर रोज बहुत दौड़ता हूं.
डॉक्टर- कितनी देर तक दौड़ते. हो तुम..
मरीज- 3 या 4 घंटे जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं होती. कभी जंगल.. में तो कभी ट्रेन.. के पटरी पर बहुत अच्छा गेम खेलता हूं मोबाइल पर..
Comments
Post a Comment