बहू रोए जा रही थी। सास ने पुचकारते हुए बहु से
पूछा- क्यों बेटी क्यों रो रही हो
बहू: क्या मैं चुड़ैल जैसी लगती हूं
सास: नहीं, बिल्कुल नहीं
बहू: क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह लगती हैं
सास: नहीं तो बिल्कुल नहीं
बहू: क्या मेरी नाक पकोड़े जैसी दिखती है
सास: नहीं
बहू: क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली दिखती हूं
सास: नहीं बेटी, यह सब किसने कहा तुमसे
बहू: फिर सारे मोहल्ले के लोग क्यों कहते
रहते हैं कि तू तो बिल्कुल अपनी
सास जैसी दिखती है
😳
सास बेहोश
Comments
Post a Comment