आसमान पे काली घटा छाई है,
आज फिर मम्मी ने दो बात सुनाई है,
दिल करता है सुधर जाऊँ मगर,
बाजूवाली आज फिर भीग कर आई है l
--------------------------------
एक LKG का बच्चा क्लास की लड़की से
बोला, मुझसे शादी करोगी?;
लड़की नहीं।
लड़का क्यों कल्ले ना प्लीज, मैं तुझे टॉफी
दूंगा।
लड़की इसलिए नहीं कर सकती, क्योंकि
मेरी किसी और से कुरकुरे में बात हो चुकी हैँ
-------------------------------
चूल्हे पे रखा तवा गर्म है;
वाह-वाह;
चूल्हे पे रखा तवा गर्म है;
आज कल की लड़कियों से ज़्यादा तो लड़कों में शर्म है!
----------------------------
क्या फायदा इतनी पढाई करने का?
जब आखिर तक ये ही पता ना चले
कि,
'ससुराल' को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
आपको पता हो तो बताओ!
Comments
Post a Comment